देहरादून : कोरोना के खतरे के चलते अब राज्यों डेंगू ने भी भयावह दस्तक दी है। इसी कड़ी में देहरादून में अब खतरनाक संख्या में मामलें निकल रहे है। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 100 से ज़्यादा हो गई है। जिसके चलते पिछले 24 घंटे में जिले में डेंगू के 13 नए मरीज निकलें हैं। जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशी ने कहा है कि चार महिलाओं और नौ पुरुषों में डेंगू निकला है।
इनमें हुई पुष्टि –जिनमें से तंजीम (26) शेरपुर शिमला बाईपास विकासनगर, दानिश (18) दीपलोक कॉलोनी किशननगर चौक श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में भर्ती हैं। रीना (34) निवासी सचिवालय कॉलोनी मोथरोवाला, नीरज (16) कैनाल रोड राजपुर रोड, नेमवती (21) भैरव कॉलोनी ऋषिकेश, आसिफ (18) चंद्रभागा ऋषिकेश, सविता (28) शिवाजी नगर ऋषिकेश, कमला (58) गुमानीवाला ऋषिकेश, आयांश (एक साल) चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश, हितेश (7) आरकेएस देहरादून रोड ऋषिकेश, आराध्या (16) कोतवाली थाना आरकेएस ऋषिकेश, वरुण बडोनी (26) 20 बीघा रोड ऋषिकेश, सौरव (21) चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश अपने घरों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सभी की स्थिति सामान्य है। सभी मरीजों के क्षेत्रों में डेंगू रोकथाम की कार्रवाई की जा रही है।

