उत्तराखंड बना नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य,आज होगा  शुभारंभ 

उत्तराखंड में आज मंगलवार से नई शिक्षा नीति लागू  करने की तैयारी में सरकार नज़र आ रही है जिसके चलते शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि कक्षाएं प्री प्राइमरी से ही शुरू होंगी। एससीईआरटी ने इसका पाठ्यक्रम तैयार हुआ है और साथ ही प्री प्राइमरी कक्षाओं को विभाग ने बाल वाटिका नाम से सम्बोधित होंगी। शिक्षा महानिदेशालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी बाल वाटिकाओं का उद्घाटन करेंगें औरनई शिक्षा नीति (एनईपी) का श्रीगणेश करेंगे । उत्तराखंड एनईपी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज कहा कि पहले चरण में प्राथमिक स्कूलों में चल रहे पांच हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल वाटिकाओं का संचालन किया जाएगा उसके बाद  विकासखंड स्तर पर क्षेत्रीय विधायक एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चुने गए  आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल वाटिकाओं का शुभारंभ  होगा। शिक्षाविद्, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं भी मौजूद होंगें।

साथ ही उन्होंने कहा कि  राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों के लिए हस्तपुस्तिका, बच्चों के लिए स्वास्थ्य, संवाद और सृजन नाम की तीन अभ्यास पुस्तिकाएं तैयार की गई हैं। प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 लागू किए जाने को लेकर विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बाल वाटिका कक्षाओं के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण भी करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *