अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है । रास्तों और सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद पहाड़ी से मलबा गिरने से चार ग्रामीण सड़कें बंद हैं। इससे 20 से अधिक गांवों का सड़क कट गई हैं ।
वाहनों का संचालन थमने से क्षेत्र की आठ हजार की आबादी बारिश के बीच पैदल आवाजाही करने के लिए मजबूर है। वहीं बागेश्वर जिले में भारी बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्त हुए है साथ ही 13 सड़काें पर यातायात ठप है। इससे 20 हजार की आबादी को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोमती और सरयू नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। लोगों को नदी में जाने से रोकने के लिए बागनाथ मंदिर के समीप जल पुलिस की चौकी खोल दी गई है। नदी-नाले भी बारिश के बाद उफान पर हैं। पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से डूंगरा-झिगोली-तोली, जैंती-पीपली-सिल्टा-चापड़, चायखान-थुवासिमल, चमकना-अधे-थात सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह ठप है।