नोएडा : कोरोना अब क्या फिर से अपना पुराण रुख अपनाने वाला है ? इस सावल का जवाब हर किसी के जहाँ में उत्सुकता बढ़ा रहा है। क्यूंकि अब इसके हैरानी वाले आंकड़े सामने आ रहे है। लेकिन इस बार इसका शिकार बच्चे भी हो रहे है क्यूंकि अब सभी राज्यों में स्कूल ओपन हो चुके हैं। आपको बतादें कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा और बड़ी संख्या में इसकी इसका शिकार हुए हैं। आज मंगलवार को साँझा हुए आंकड़ों की मानें तो जिले में कुल 107 संक्रमित बीते 24 घंटे में सामने आए हैं जिसमें सोचने और परेशानी का मुद्दा ये है कि इनमें से 33 स्कूली बच्चे हैं। जिनकी उम्र करीब 18 साल से कम बताई जा रही है।
134 बच्चे संक्रमित-
जिले में कोविड के सक्रिय मामलें लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को सक्रिय केस संख्या 400 के पार पहुंच गई। वहीं पिछले 11 दिनों में 18 वर्ष से कम उम्र के संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है। जिले के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले कई विद्यार्थियों के संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
बीते दिन सोमवार को 65 थे मामलें-कोविड के 65 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से 19 संक्रमितों की उम्र 18 वर्ष से कम है। इसके साथ ही जिले में अब तक आए कोविड मामलों की संख्या 99043 हो चुकी है। इनमें 98221 ठीक हो चुके हैं। सोमवार तक जिले में सक्रिय केसों की संख्या 332 है।

