जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड होने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। ये दुखद हादसा हादसा हिमकोटी के पास हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब दो बजकर 35 मिनट पर भवन से तीन किमी आगे पंछी हैलीपैड के पास भूस्खलन हुआ, जिससे पैदल मार्ग पर टीन शेड के ऊपरी लोहे की संरचना का एक हिस्सा टूटा।
घटना के जानकारी लगते ही माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया है। श्राइन बोर्ड की टीम के साथ मौके पर आपदा प्रबंधन की टीम भी मौजूद है। ये घटना खराब मौसम की वजह से हुई। इस इलाके में पिछले कुछ घंटो से लगातार बारिश भी जारी है।