दीवाली के दिन से ही उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिक फंसे हुए थे,उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ओप्प्रेशन लगातार जारी था। आज 17 वे दिन जाकर अच्छी खबर आई है की बीती 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों में से 15 श्रमिकों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है।
लग रहे पीएम मोदी के नारे –
मोदी हैं तो मुमकिन है, पुष्कर धामी जिंदाबाद के नारे लगा रहे भाजपाई। सुरंग के बाहर मौजूद लोग इस सफलता की खुशी में एक दूसरे को मिठाई भी बांटी जा रही है। बाहर आए श्रमिकों के परिजन भी टनल पर है और श्रमिकों का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में ही किया जाएगा। सुरंग में कैद 41 श्रमिक बाहर आने शुरू हो गए हैं।