देहरादून : किसानों के लिए ख़ुशख़बरी हैं कि देवभूमि उत्तराखंड में आगामी एक अक्तूबर से धान की खरीद होनी शुरू कर दी जाएगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने इस विषय पर बताया है कि विधानसभा स्थित कक्ष में हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। उन्होने साथ ही कहा है कि 30 सितंबर तक इसे लेकर सभी तैयारियां भी जो बाकी है उन्हें पूरा कर लिया जाएगा।
प्रदेश में 239 धान खरीद केंद्र तैयार किए गए हैं। इनकी संख्या को बढ़ाया एवं बदला जा सकता है। इन केंद्रों में पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की तैनाती कर ली जाए। इन दिनों धान क्रय पोर्टल पर किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसान और, ग्रामवार और बोया गया रकबे से संबंधित किसानों की सूची उपलब्ध कराई जाए, जिससे संभावित उत्पादित मात्रा की खरीद की जा सके।
आपको बतादे कि अधिकारीयों की बैठक में धान खरीद के लिए अब तक एक करोड़ 32 लाख बोरों की व्यवस्था की हुई है।अपर सचिव खाद्य प्रताप शाह ने कहा कि धान खरीद के लिए संबंधित विभाग ने सभी तैयारियां कर ली हैं । आपको बतादें कि आज हुई इस मीटिंग़ में सचिव भूपाल सिंह मनराल, आरएफसी गढ़वाल बीएल राणा, वित्त नियंत्रक हर सिंह बोनाल, संयुक्त आयुक्त डॉ.एमएस बिसेन उपस्थित रहे।

