फ्लाइट में महिला की गई जान, इमरजेंसी लैंडिंग हुई

दरभंगा से मुंबई के लिए रवाना हुई फ्लाइट, की आकस्मिक लैंडिंग करवाई गई। जिसका कारण यह था कि विमान में एक बुजुर्ग महिला यात्री की तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी। हालत बिगड़ते देख पायलट ने विमान को आपात स्थिति में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। इसके बाद आनन फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया  बुजुर्ग महिला अपने पोते के साथ मुंबई के लिए निकली थी। घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है। दरभंगा एयरपोर्ट से मुम्बई जानेवाली SG116 विमान टेकऑफ के कुछ देर बाद महिला कलावती देवी की तबीयत बिगड़ने लगी है। तो चालक दल ने एटीसी से संपर्क साधकर विमान की आपात लैंडिंग कराने की अनुमति मांगी। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर महिला को उतार कर पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी लैंडिंग के कारण विमान डेढ़ घंटे देरी से मुंबई एयरपोर्ट पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *