भेड़ियों का आतंक नहीं थमा,-अभी भी बन रहे लोग निवाला

यूपी में विलुप्तप्राय भेड़िये इंसानी जान के लिए संकट बनकर मंडरा रहे हैं। इनके हमले में मार्च 2024 से अब तक बहराइच में नौ बच्चों और महिला की मौत हुई है। सीतापुर, पीलीभीत और हस्तिनापुर में भी भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। बड़ी मशक्कत के बाद बहराइच से चार भेड़िये दबोचे गए हैं।

इतना ही नहीं बल्कि इंसान और भेड़ियों के बीच जारी संघर्ष से अंदेशा लगाना मुश्किल नहीं है कि असली हमलावर अब तक पकड़ में नहीं आए हैं। विशेषज्ञों का भी मानना है कि इंसानों को शिकार बनाने वाले असली भेड़िये अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। लिहाजा, स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को ज्यादा संजीदगी के साथ अभियान चलाने की जरूरत है।भेड़िया बेहद शर्मीला जानवर है। ये इंसान को देखते इतना तेजी से भाग जाता है कि इनकी फोटोग्राफी करना भी आसान नहीं होता है। यह इंसानों की तरह झुंड में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *