आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्रमें पत्नी के घर छोड़कर जाने और कोर्ट में तलाक की अर्जी डालने से परेशान पार्किंग ठेकेदार ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी है। घर से तमंचा बरामद हुआ है। ठेकेदार बेटी के साथ अकेले रहते थे। सुसाइड नोट में उन्होंने माैत के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है। वायु विहार स्थित सरकारी आवास में रहने वाले रवि धाकड़ की शादी 10 साल पहले नगला पदी की रितु के साथ की थी जिसके बाद परिजन ने पुलिस को बताया कि रवि पार्किंग का ठेका लेते थे। पत्नी रितु प्राइवेट नौकरी करती थीं। उनकी आठ साल और तीन साल की दो बेटियां हैं।
अतुल सुभाष के बाद इस युवक ने पत्नी से हताश होकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट छोड़ा
