शादी की खुशियां अचानक मातम में तब्दील हो गई,दरअसल मामला घटनाएं वाराणसी से है जहां एक हसदी के फंक्शन में डांस करते हुए हार्ट अटैक के शिकार हुए एक आदमी का वीडियो वायरल हुआ है। वाराणसी के चेतगंज थाना के पिपलानी कटरा में ऐसा ही मामला सामने आया है। पिपलानी कटरा औघड़नाथ तकिया निवासी मनोज विश्वकर्मा (40) की शादी समारोह के समय डांस करते हुए अचानक आए हार्ट अटैक से मौत हो गई। शादी की खुशियां तुरंत मातम में बदल गई। सभी जगह रोने चिंघाड़ने की आवाज़े आने लगीं। औघड़नाथ तकिया निवासी मनोज विश्वकर्मा (40) के परिवार में 25 नवंबर को शादी थी। दोपहर के समय परिवार में बारात निकलने की तैयारी चल रही थी। इससे पहले परछन के समय डांस के दौरान अचानक मनोज की तबीयत बिगड़ी और वह अचेत हो गए।
शादी समारोह की खुशियां बदलीं मातम में,मचा कोहराम

