कानपुर-कासगंज रेल पथ के बर्राजपुर-उत्तरीपुरा में मध्य प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश में रेल पथ पर एलपीजी सिलेंडर व अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखने के मामले में आज सोमवार सुबह करीब 11 बजे एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने अपनी विशेषज्ञों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मौजूद मिले एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी और सहायक पुलिस आयुक्त अजय त्रिवेदी से मामले की कई अन्य पहलुओं पर जांच के आदेश दिए।
ट्रेन साजिश में हुई एफआईआर, 12 से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में
