देहरादून के विकासनगर में आज बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। बैराट के पास एक कार खाई गिरी है। इस दौरान हादसे में एक महिला की मौत हुई है। वहीं, तीन लोग बुरी तरह घायल हुए है। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने देर न करते हुए रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन तब एक महिला दम तोड़ दिया है। घायलों को विकासनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
विकासनगर में खाई में गिरी कार,महिला की मौत

