उत्तराखंड परिवहन निगम Roadways हरिद्वार के कर्मचारियों ने 8 जनवरी से चक्का जाम करने की रणनीति तय की है।
5 माह से वेतन न मिलने के साथ ही कई मांगों को लेकर कर्मचारियों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
दरअसल रोडवेज कर्मचारियों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिला है। जबकि कई अन्य लंबित मांगों पर भी परिवहन निगम के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।
जिसको लेकर अब रोडवेज कर्मचारियों ने आंदोलन की रणनीति तय की है।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की क्षेत्रीय बैठक बस अड्डे पर आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय महामंत्री दिनेश पंत ने कहा कि पांच महीने से रोडवेज कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है।
जिस वजह से कर्मचारियों के सामने परेशानी खड़ी हो रही है। वेतन समेत कई मांगों को लेकर सभी रोडवेज कर्मचारी 8 जनवरी को चक्का जाम करेंगे।
शाखा अध्यक्ष जल सिंह ने कहा कि इसके साथ ही तीर्थ स्थान होने के कारण तीनों शिफ्टों में बस स्टेशन प्रभारी की तैनाती और कर्मचारियों के लिए विश्राम कक्ष की सुविधा दी जाए।
इसके साथ ही अंतरराज्यीय मार्गों के लिए नई बसें उपलब्ध कराई जाएं व शेष श्रेणी कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
कर्मचारियों ने मांग की कि ईएसआई शुल्क विभाग की ओर से ही जमा कराया जाए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मेजपाल सिंह, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश, शाखा मंत्री दीपचंद, राकेश पेटवाल, डीके सिंह, प्रेम सिंह रावत, रफल सिंह, राजपाल सिंह, जयपाल सिंह, सौराज सिंह, मोहर सिंह, दिलीप त्रिपाठी आदि शामिल थे।
Roadways: रोडवेज कर्मी क्यों करेंगे चक्का जाम, जानें
