उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस की दिग्गज नेता इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया है। इंदिरा 80 वर्ष की थी व पार्टी की बैठक में भाग लेने शनिवार को दिल्ली पहुँची थी।
नेता प्रतिपक्ष के निधन की ख़बर आते ही राज्य में शोक की लहर दौड़ गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में ठहरी इंदिरा हृदयेश का हृदयगति रुकने से निधन हुआ है। उनके पुत्र सुमित ह्रदयेश भी उनके साथ दिल्ली में ही मौजूद थे।
आपक़ो बता दें की कल रात तक उन्होंने पार्टी के प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ लम्बी बैठक में शिरकत की थी। राज्य कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता दिल्ली में ही मौजूद हैं।
डॉ इंदिरा ह्रदयेश के निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, किशोर उपाध्याय ने शोक व्यक्त किया है।

