बीते 28 नवंबर से लापता टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मी नरेंद्र सिंह खाती का शव पंतनगर में जंगल से मिला है। जहां मृतक नरेंद्र की चाकू मारने के साथ ही गला दबाकर हत्या हुई है। नरेंद्र तिवारी नगर बिदुखत्ता जिला नैनीताल का रहने वाला था। 28 नवंबर को नरेंद्र ड्यूटी करने के बाद घर नहीं पहुंचा था। पुलिस ने मृतक की स्कूटी को भी बरामद किया गया है ।मामले में ट्रांजिट कैंप के रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया गया है। इसी युवक पर हत्या करने का शक है। दोपहर बाद पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी।
रुद्रपुर में लापता कंपनी के कर्मी का शव जंगल से मिला,बेरहमी से की गई हत्या
