प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत के बाद उनके सुसाइड नॉट के मुताबिक़ पाए गए आरोपी आनंद गिरी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस हिरासत के बाद आज आनंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपी शिष्य आनंद गिरी से कई घंटे तक पूछताछ की गई ,पुलिस लाइन में अधिकारियों ने कई घंटे तक उनसे गंभीर प्रश्न पूछे। आज दोपहर 12 बजे आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी सीजेएम कोर्ट में पेश हुए। किया गया। वहां से रिमांड मंजूर होने के बाद दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल ले जाया गया। देर शाम तक वारंट न पहुंचने के कारण पुलिस ने जेल के मुख्य द्वार के अंदर एक चबूतरे पर दोनों को बैठाए रखा। इन दोनों आरोपियों को अलग अलग हाईसिक्युरिटी सेल में रखा जाना तय हुआ हैं . इस हत्या में आरोपी शिष्य आनंद का
मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, कुछ पेन ड्राइव, सीडी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पुलिस ने जब्त कर लीं हैं। कोर्ट के आदेश के बाद आनंद गिरि को नैनी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। इस मामलें में एक और आरोपी हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी रहे आद्या तिवारी के बाद तीसरे आरोपी आद्या तिवारी के पुत्र संदीप तिवारी को भी पुलिस ने पकड़ा है। नरेंद्र गिरी ने संदीप तिवारी को भी अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
14 दिन के लिए जेल भेजा गया शिष्य आनंद गिरी,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पुलिस ने किया जब्त

