गोरखपुर :उत्तर प्रदेश चुनावों की तैयारियां जोरो पर हैं। जैसे जैसे समय करीब आ रहा है पार्टियां सभी दांव खेलने में लग गयीं हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचे हैं। जहाँ पहुंचने का उद्देश्य कल शुक्रवार चार फरवरी को वो नामांकन दाखिल करेंगे। जिसके बाद शनिवार को वो पांच फरवरी को लखनऊ। इससे पहले मुख्यमंत्री को बुधवार गोरखपुर आना था, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव हुआ।
ख़बरों की मानें तो, यूपी मुख्यमंत्री योगी आज बृहस्पतिवार को पार्टी के महानगर, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक के साथ बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करने वाले हैं। दोपहर बाद 3:35 बजे गोरखपुर पहुँचेंगें। जिसके बाद चार बजे से सरस्वती विद्या मंदिर, आर्य नगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।
आज नामांकन भरेंगे केशव प्रसाद मौर्य -डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज कौशांबी के सिराथू विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहेंगी। केशव मौर्य ने नामांकन से पहले अपने आवास में स्थित मंदिर पर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की है।
केशव ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आप माननीय जनों का अपनी जन्मभूमि सिराथू में स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। निश्चित ही सिराथू में आप सभी के मार्गदर्शन में सिराथू की जनता के आशीर्वाद से प्रचंड विजय होगी’

