सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन बुधवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की सीबीआई जांच के लिए मांग की गई थी।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के मेरे विरुद्ध दिए गए निर्णय को पूरी तरह खारिज कर दिया। न्यायालय ने यहां तक कहा कि उच्च न्यायालय का फैसला प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत से परे हैं और मेरे खिलाफ साजिश करने वालों के मुंह पर जवाब दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट और अपने अधिवक्ताओं का धन्यवाद करता हूं। मेरी प्रतिष्ठा को जिसने ठेस पहुंचाई, उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए विधिक राय लेकर मैं आगे फैसला लूंगा।त्रिवेंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर की थी। 29 अक्टूबर 2020 को सर्वोच्च अदालत ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाईं थी।
त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोर्ट से राहत,अब करेंगे कानूनी करवाई

