दिवाली के दिन से उत्तरकाशी सुरंग में अंदर फसे श्रमिकों को सही सलामत निकलने का प्रयास लगातार जारी है। अभियान का आज मंगलवार 10वां दिन है। मजदूरों के लिए एक और राहत हुई है किदिल्ली से एंडोस्कोपिक कैमरे आए थे जो कि पाइप से भीतर पहुँच गए हैं। कैमरे से टनल के भीतर फंसे हुए सभी 41 मजदूर दिखाई भी दे रहे हैं।
जब कैमरा अंदर भेजकर मजदूरों से संवाद किया गया तो हो नहीं पाया, लेकिन उन्हें साफ़ देखा जा रहा है कि टीम की आवाज सुनकर दसवें दिन श्रमिकों के चेहरे पर खुशी आई। अब उनमें भी उम्मीद जग गई है कि उन्हें जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा। अंदर धूल होने से तस्वीरें साफ नहीं आ पाईं थीं।बीते दिन देर शाम मजदूरों के लिए खिचड़ी और मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर भेजे गए थे।
सुरंग में फसे 41 मजदूर हुए खुश, मजदूरों को अब देखा जा सकता है
![](https://missionexpress.in/wp-content/uploads/2023/11/uttarkashi-tunnel-2-1.webp)