देहरादून में पीएम मोदी,कुछ ही देर में उत्तराखंड को मिलेगी 18 हजार करोड़ की सौगात

 उत्तराखंड में आज भाजपा की चुनावी रैली है जिसके लिए पीएम मोदी देहरादून पहुँच चुके हैं। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के पक्ष में वातावरण तैयार करने में जुटी भाजपा ने आज शनिवार को देहरादून के परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का आयोजन किया है। पिछले पौने दो महीने में प्रधानमंत्री तीसरी बार उत्तराखंड आएंगे, लेकिन इस बार उनका यह दौरा चुनाव से जुड़ा है। 

उत्तराखंड सीएम ने पीएम के लिए कही ये बातें –

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी तपस्वी की तरह देश की सेवा कर रहे हैं। सिंह अपने गुण और अपने पराक्रम से खुद अपना शासन प्राप्त करता है, यह कहावत पीएम पर फिट बैठती है। आज संपूर्ण विश्व मोदी जी के प्रयासों की सराहना कर रहा है। आज देश का बच्चा-बच्चा केंद्र की योजनाओं से भली भांति परिचित है। कोरोना काल में जहां अन्न योजना से करोड़ों लोगों को भोजन दिया, वहीं आयुष्मान योजना से निशुल्क इलाज मिला। पीएम के नेतृत्व में वर्षों से लंबित दर्जनों मामलों का हल निकला है। राम मंदिर का वर्षों से लंबित कार्य पीएम के चमत्कारी नेतृत्व में आज अद्भुत आकार ले रहा है। दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे से दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी। कुछ वर्ष पूर्व ऐसा सोचना भी अकल्पनीय सा लगता था।  आज ओईएम के इस उत्तराखंड दौरे पर वो करीब 18,000 करोड़ रुपये की लागत से कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें लगभग 8300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा भी होगा। 

 रैली का विरोध कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता गिरफ्तार-
आज पीएम मोदी की देहरादून में रैली को रोकने के लिए डीएवी पीजी कॉलेज से परेड ग्राउंड के लिए काले झंडे लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता पीएम मोदी गो बैक के नारे लगाकर निकले जिन्हें पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

एक लाख से अधिक भीड़-

आज आयोजित इस रैली में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने की सम्भावना है। मोदी की रैली में लोगों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *