स्कूलों में हुए बम के ईमेल का सच आया सामने, एक ही आईडी का इस्तेमाल

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम रखे होने की खबर ने बीते दिन गुरूवार को हड़कंप मचा दिया।  अभिभवक बेहद परेषान हो गए और आनफानन में स्कूल पहुंचे। अब सामने आया है कि ये धमकी भरे मेल विदेश से किए गए हैं।  इसमें रूस के वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल किया गया है। अभी यह पता नहीं लग पाया है कि  मेल किस देश से की किया गया है। इसका पता करने की तकनीकी प्रक्रिया जटिल होने से अगले दो-तीन दिन में ही यह स्पष्ट किया जा सकता है।

स्कूलों में बम रखे होने की सूचना देने वाले मेल किस देश से किए गए हैं ये एक दो दिन में ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि मेल भारत से नहीं किए गए हैं। बुधवार तड़के भेजी गई मेल एक ही आईडी से की गई है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेल भेजने वाले आरोपी ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल हुआ है जिसकी वजह से आईपी एड्रेस छिप जाता है। यह हैकर्स की गतिविधियों पर नजर रखने और डेटा चुराने वाले थर्ड-पार्टी और साइबर अपराधियों से आपकी रक्षा करता है। वीपीएन का उपयोग करने से वेबसाइट ब्लॉक और फायरवॉल से बच सकते हैं।

दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा एजेसियां वीपीएन को तोड़कर ओरिजनल आईपी एड्रेस का पता लगा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *