लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल और बिथरी चैनपुर के वर्तमान विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का टिकट काट दिया है। इनकी जगह इस बार बरेली कैंट सीट से संजीव अग्रवाल और बिथरी चैनपुर से डॉ. राघवेंद्र शर्मा को मौका दिया गया है। बता दें कि राजेश अग्रवाल बरेली शहर से चार बार और बरेली कैंट से लगातार दो बार से विधायक रह चुके हैं। लेकिन भाजपा ने इस बार संजीव अग्रवाल पर भरोसा जताया है।
वहीं शहर सीट पर डॉ.अरुण सक्सेना, आंवला से पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह, फरीदपुर से डॉ.श्याम बिहारी लाल को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है , जबकि नवाबगंज सीट से विधायक केसर सिंह की मृत्यु के बाद डॉ.एमपी आर्य को टिकट दिया गया है।
डॉ. श्याम बिहारी लाल सुरक्षित सीट फरीदपुर सीट से कई बार चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन , वह 2017 में पहली बार जीते थे। नवाबगंज सीट के विधायक केसर सिंह गंगवार की पिछले साल मृत्यु हो जाने के बाद उनके बेटे विशाल गंगवार और रमेश गंगवार के बीच टिकट को लेकर घमासान चल रहा था लेकिन पार्टी ने दोनों को टिकट न देकर डॉ. एमपी आर्य को टिकट दिया है।
इसके साथ ही शाहजहांपुर सीट से कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना पर पार्टी ने विश्वास जताया है , वह सात बार से अधिक चुनाव जीत चुके हैं। और बदायूं की शेखूपुर सीट से धर्मेंद्र शाक्य, बदायूं शहर सीट से महेश गुप्ता, बिसौली सुरक्षित सीट से कुशाग्र सागर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं बिल्सी सीट से विधायड़ आर के शर्मा के समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाने के बाद हरीश शाक्य को टिकट दिया है।

