यूक्रेन में हुई भारतीय छात्र की मौत केंद्र सरकार की नाकामी : अखिलेश यादव

लखनऊ : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक भारतीय छात्र की मौत से पूरा देश दुःखी है।वहीं केंद्र सरकार लगातार यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाने में जुटी हुई है।भारतीय छात्र की मौत पर समाजवादी सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि, यूक्रेन युद्ध में एक भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु की ख़बर अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। नवीन को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। अखिलेश ने भारतीय छात्र के लिए केंद्र की भाजपासरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा सरकार की ढिलाई की वजह से आज एक परिवार ने अपना बच्चा खोया है। देश की जनता सब देख रही है, मंत्रियों के पास चुनाव में प्रचार करने का समय है लेकिन यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बचाने का नहीं।

इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूक्रेन में भारतीय मेडिकल छात्र की मौत की खबर पर दुःख प्रकट किया,और उन्होंने कहा कि रूस व यूक्रेन जंग के घमासान में युवा भारतीय मेडिकल छात्र की मौत की खबर अति-दुःखद। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। इस घटना से कर्नाटक में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चिन्ता की लहर में बढ़ोत्तरी. सरकार और भी प्रभावी ध्यान दें।यूक्रेन में जंग की विभीषिका से जान बचाने के लिए बंकरों के जीवन की जद्दोजहद में फंसे करीब 15 हजार भारतीय छात्रों की सकुशल घर वापसी करके पीड़ित परिवारों को राहत देने हेतु केन्द्र को और भी सक्रिय भूमिका निभाने की सख्त जरूरत। यूपी सहित देश के कई राज्यों के लगभग 18 हजार छात्र पढ़ाई करने सुदूर यूक्रेन में हैं तथा जंग छिड़ने के बाद उनमें से कुछ ही छात्रों की वापसी अब तक हो पाई है।।