हरिद्वार : उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद हरिद्वार में छात्र संघ चुनाव को फिलहाल टाले गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर कहा है कि कुछ दिन बाद ही यूजीसी की नैक टीम विश्वविद्यालय में निरीक्षण करने के लिए आने वाली है तो विश्वविद्यालय का ग्रेड तय किया जाएगा। इसमें सभी शिक्षक और स्टाफ उसे के निरीक्षण की तैयारियों में लगा हुआ है जिस वजह से चुनाव कराना संभव नहीं है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अब 21 जनवरी को छात्र संघ का चुनाव होगा।
संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव टले,जानिए कब होंगे चुनाव
