हरिद्वार: अब तक सरकार का मानना था कि पलायन सिर्फ गढ़वाल के जिले में ही है लेकिन अब हरिद्वार में भी पलायन के समाचार मिलने लगे हैं। पलायन को रोकने के लिए आयोग ने हरिद्वार जिले की रिपोर्ट तैयार की ही जो की आगामी 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। 11 जिलों की रिपोर्ट सरकार को सौंपी जा चुकी है। इसके साथ ही गांवों की आर्थिकी को मजबूत करने के उद्देश्य से अब आयोग की तरफ से सरकार को संस्तुतियां दी जा चुकी है।
आयोग की तरफ से छह माह से हरिद्वार जिले में सर्वे किया जा रहा था। रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है। माना जा आयोग 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपने के साथ ही इसका विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत करेगा। आपको बतादें कि खासकर कम जोत वाले किसान इस श्रेणी में ज्यादा संख्या में हैं। कम जोत के साथ अधिक लागत और कम मुनाफा उन्हें खेती से विमुख कर नौकरियों की ओर आकर्षित कर रहा है।

