आज पेरिस ओलंपिक का तीसरा दिन है। भारत ने दूसरे दिन यानी बीते रविवार 28 जुलाई को अपने पदक जीता और निशानेबाजी में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता। अब तीसरे दिन भी दो निशानेबाजों से पदक की आस है। इसके अलावा तीरंदाजी में भी पुरुष टीम से उम्मीदें होंगी। जर्मन खिलाड़ी मार्क लैम्सफस के चोट के कारण नाम वापस लेने के बाद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का पुरुष युगल ग्रुप सी का मुकाबला रद्द हो गया है। भारतीय जोड़ी को आज सोमवार को लैम्सफस और मार्विन सेडेल की जर्मन जोड़ी से मैच खेलना था बीडब्ल्यूएफ ने अपडेट देते हुए कहा- जर्मन पुरुष युगल खिलाड़ी मार्क लैम्सफस घुटने की चोट के कारण पेरिस ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता से किनारे हो गए हैं।
Paris Olympics Day 3: सात्विक-चिराग का आज का मैच रद्द, रमिता-बाबुता से पदक की आस
सात्विक और चिराग ने बीते शनिवार को लुकास कोरवी और रोनन लाबार की फ्रांसीसी जोड़ी पर 21-17, 21-14 से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत हुई थी। यह भारतीय जोड़ी ग्रुप के अपने अंतिम मैच में मंगलवार को इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से भिड़ेगी। रविवार को भारतीय महिला तीरंदाजी टीम नीदरलैंड से क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। अब पुरुष टीम से काफी उम्मीदें हैं।