अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यकर्म की शूम और उत्साह सब में साफ़ देखा जा सकता है। इसी कड़ी में भजन कौशल्या दशरथ के नंदन, राम ललाट पर शोभित चंदन, सियाराम का हो अभिनंदन…। क्या आप जानते हैं जिस भजन को सुनकर सभी भक्तों के मन में एक अलग ही भावना उत्पन्न होती है।
उसे शब्दों में पिरोया है गीतकार और संगीतकार शब्बीर अहमद ने अपनी आवाज़ दी है। ख़ास बात ये है कि धर्म से मुस्लिम, लेकिन भक्ति से भरे हुए हैं शब्बीर, भक्ति पूर्ण शब्दों को ऐसे बुनते हैं कि माहौल भक्तिमय हो जाता है। बजरंगी भाईजान, जुड़वा, पार्टनर, जैसी बड़ी फिल्मों के गीत लिख यूपी के जौनपुर के मूल निवासी शब्बीर अहमद ने भगवान राम और अन्य देवी-देवताओं की स्तुति में जो गीत-भजन लिखे हैं, उसे करोड़ों लोगों ने देखा और इसका आनंद लिया है उनकी पसंद भी बन चुकी है शब्बीर की आवाज़।