मुंबई : आज भारतीय कारोबारी बाजार का चौथे दिन गुरूवार की शुरुआत मजबूती से हुई है। जिसमें सेंसेक्स 300 अंक ऊपर उछला और 58676.31 के लेवल पर पहुंचा है इसके अलावा निफ्टी भी लगभग सौ अंकों से आगे चल रहा है। निफ्टी करीब 17480 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में आईटी (IT) और मेटल सेक्टर के शेयरों में मजबूती देखने को मिली है। और इससे पहले दुनियाभर के बाजारों से मिल रहे अच्छे संकेतों के बाद भारतीय बाजार के भी मजबूती के साथ खोले जानें की आशंका है। बीते दिन बुधवार को अमेरिका के बाजारों में शानदार वापसी देखने को मिली। डाऊ जोंस 400 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इतना ही नहीं बल्कि एशियाई मार्केट में एसजीएक्स निफ्टी 61 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह फिलहाल 17500 के लेवल पर है। दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें छह महीने के निचले स्तर पर आ गईं हैं। ब्रेंड क्रूड की कीमतों में चार प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
बाज़ार मजबूत: सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी 17450 से ऊपर

