निचले स्तरों पर मूल्य-खरीद के साथ-साथ ब्लू-चिप स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में खरीदारी के कारण इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आज मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेज़ी देखि गई है। मजबूत वैश्विक रुझान और घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर खरीदारी से भी बाजार में तेजी आई।
सेंसेक्स 591.19 अंक बढ़कर 77,930.20 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का निफ्टी 188.5 अंक बढ़कर 23,642.30 अंक पर पहुंच गया। कारोबार शुरू होने के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स 800 अंकों के पार कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी 23700 का स्तर पार कर गया। अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सर्वाधिक लाभ रहा। बजाज फिनसर्व और कोटक महिंद्रा बैंक पिछड़ गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,403.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे,घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,330.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।