कराची : गौरतलब है कि पाकिस्तानी सकीना सीमा हैदर जबसे मोहब्बत में भारत आई है चर्चाओं में बनीं हुई है। अब नया मोड़ सामने आया है जिसके तहत अब सीमा के पाकिस्तानी पति हैदर नै कहा है कि उसे बच्चे वापस चाहिए। हैदर ने कहा है कि इसके लिए मैं किसी भी कोर्ट में जाऊंगा, पर उन्हें वापस लाकर रहूंगा। पर उन्हें वापस लाकर रहूंगा। उनसे कहूंगा कि अब भी आपके पास वक्त है। मैं आपको पाकिस्तान आने का मौका दे रहा हूं। आपको कुछ नहीं होगाअब मैंने भी सीमा के साथ अब नहीं रहना चाहता हूँ, लेकिन उनसे कहूंगा कि अब भी आपके पास वक्त है। मैं आपको पाकिस्तान आने का मौका दे रहा हूं। आपको कुछ नहीं होगा। आप कहती हैं कि यहां आपको मार देंगे। मैं यहां हूँ कुछ नहीं होने दूंगा। आप अपने भाई-बहन के घर में खुशी से रहना।’ ये सभी कुक खुद ग़ुलाम हैदर ने कहा है।
बीवी सीमा हैदर 13 मई, 2023 को नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गेन है तभी से वो सचिन के साथ पत्नी की तरह रह रही है। सीमा फिलहाल ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में पति सचिन के साथ रह रही हैं। सीमा और सचिन की मुलाकात पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी, जो प्यार में बदल गई।