संभल हिंसा मामला: सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं, कोर्ट कमिश्नर ने मांगा समय

संभल में शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा करने के मामले में सिविल जज सीनियर डिविजन संभल स्थित चंदौसी की कोर्ट में सुनवाई की गई और कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख दी है। माैके पर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम हुए हैं।  न्यायालय की ओर आने वाले सभी रास्तों को बैरीकेडिंग कर सील किया गया है।
संभल की जामा मस्जिद से जुड़े मामले में चंदौसी सिविल कोर्ट में आज शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं की जा सकी। एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने बताया कि 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हुई हिंसा के कारण रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है साथ ही शाही जामा मस्जिद समिति के वकील ने अदालत से इस केस से संबंधित सभी पत्रावलियों की प्रतियां मांगी हैं। वकील ने कहा कि अदालत ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब मस्जिद का कोई अन्य सर्वे नहीं किया गया है।  शाही जामा मस्जिद समिति के वकील शकील अहमद वसीम ने कहा कि मस्जिद की ओर से अदालत में दस्तावेजों की प्रतियां मांगी गई थीं, जो अब अदालत के आदेश के बाद प्राप्त होंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब मस्जिद का कोई अन्य सर्वे नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *