भारतीय क्रिकेट टीम जब 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में उतरेगी तो सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी हुईं हैं। कोहली पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं और इसका मतलब है कि फैंस को अब सिर्फ उन्हें दो प्रारूपों- टेस्ट और वनडे में देखने को मिलेगा। 35 साल के विराट कोहली और महान सचिन तेंदुलकर के बीच अक्सर तुलना होती रहती है।
जबकि कोहली ने हमेशा कहा है कि यह तुलना ठीक नहीं हैं। सचिन की किसी से तुलना नहीं की जा सकती। सचिन ने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान वनडे करियर का 50वां शतक लगाने के बाद सचिन के सामने सर झुकाया था। कोहली के नाम 80 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और वह शतकों के मामले में तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट के निशाने पर सचिन का एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।