हरिद्वार में बसपा के कार्यक्रम में चली कुर्सियां,आपस में भिड़े बसपा के टिकट दावदारों के समर्थक

हरिद्वार में आज बसपा के नए प्रदेश प्रभारी के स्वागत समारोह में खूब हंगामा बरपा। जिसमें कुर्सियां भी फेकीं गयीं  और विधानसभा चुनाव के टिकट के दावेदार के समर्थकों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। बसपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने इस लड़ाई को जैसे तैसे शांत कराया। आपको बतादें कि बसपा हाईकमान की ओर से पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मेघराज जरावरे को नया प्रदेश प्रभारी बनाकर उत्तराखंड भेजा गया है। बसपा के शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर दोपहर में डॉ. मेघराज जरावरे का स्वागत कार्यक्रम था। जहाँ आयोजित इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई, लेकिन स्वागत समारोह का जब समापन होने पर था और कुछ विधानसभा सीटों से टिकटों के प्रबल दावेदारों और अन्य दावेदारों के समर्थकों में कुछ आपसी झड़प हो गई।इस घटना का मुख्य कारण टिकट नहीं मिलने से नाखुुश लोग गलत टिकट दिए जाने पर नाराज़ था। इससे कार्यालय का माहौल काफी गर्मागर्मी का हो गया था। देखते ही देखते टिकट के दावेदारों के समर्थकों ने वहां रखी कुर्सियों को उठाकर एक दूसरे पर फेकना शुरू कर दिया। और माहौल गरम हो गया। 
इस दौरान बसपा के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मामला शांत किया। इस दौरान पार्टी के ही किसी कार्यकर्ता ने इस हंगामे का वीडियो भी अपने मोबाइल में बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *