रुड़की में का उदाहरण देती घटना सामने आई है। जहां दो साल पहले छह साल की मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म किया और इस मामलें में अब कोर्ट ने अभियुक्त को 20 साल कठोर कारावास दिया है और 75000 का अर्थदंड भी ठोका है। कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण की छह साल की बच्ची 23 अक्टूबर 2021 को एक डेयरी पर दूध लेने गई थी जहां से वो लापता हो गई। परिजनों ने बच्ची की घंटों तक तलाश की तब परिजनों ने देखा कि पास के गांव का व्यक्ति बच्ची को बाइक से नीचे उतारकर भागने का प्रयास कर रहा है। साथ ही पीड़ित बच्ची को तीन लाख रुपये प्रतिकर के रूप में देने के आदेश दिए हैं। 9674009098
रुड़की में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, कोर्ट ने दी ये सजा

