खुशख़बरी: रानीपोखरी पुल आगामी 6 महीने में बनकर हो रहा तैयार

उत्तराखंड मे निर्माणाधीन रानीपोखरी में जाखन नदी के ऊपर पुल आगामी 6 माह में बनकर तैयार हो जाएगा ऐसी खबर है।  पुल के लिए शासन की  तरफ से तमाम स्वीकृतियों के साथ ही केंद्रीय सड़क निधि और राज्य योजना से करीब साढ़े 19 करोड़ रुपये जारी कर किए हैं। 18 माह में बनने वाले 280 मीटर लंबे पुल को छह माह के भीतर तैयार कर दिया जाएगा। सात जनवरी से पुल का निर्माण औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया था। 

सूत्रों की मानें तो,पिछले साल 27 अगस्त को भारी बारिश के चलते उफान पर आई जाखन नदी के वेग से पुल बह गया था।  वर्ष 1964 में बना पुल 57 साल बाद दो अलग-अलग हिस्सों से टूट गया था। इसके बाद यहां कई दिनों तक यातायात बाधित रहा। शासन के सामने पुल को याथाशीघ्र दोबारा खड़ा करने की चुनाती भी थी। 

टू लेन होगा पुल-जाखन पर तैयार हो रहा ये पुल फोर लेन नहीं टू लेन होगा। फिलहाल शासन की मंसा बरसात से पहले टू लेन के पुल को तैयार करने की है। प्रमुख सचिव लोनिवि आर के सुधांशु के अनुसार ऋषिकेश से भानियावाला तक नेशनल हाईवे तैयार होना है। एनएचएआई इसकी कार्यवाही पूरी हो चुकी है। नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान इस पुल के बगल में दूसरा टू लेन का पुल बनेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *