देहरादून : गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी पूरी दुनिया के लिए बेहद गर्व और ख़ुशी का दिन होने वाला है कि क्यूंकि इसी दिन अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिसके लिए सिर्फ यूपी अयोध्या में ही नहीं वरन सरे राज्यों में जोश दिख रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी तैयारियां तेज हो गई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरायणी पर होने वाले कार्यक्रमों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की थीम पर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए और जनता से दीपोत्सव के साथ ही विभिन्न आयोजन इस अवधि में करने की अपील की। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि उत्तरायणी को इस बार अयोध्या समारोह की थीम पर आयोजित किया जाए।सीएम ने कहा कि स्कूलों में राम के आदर्शों पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। प्रमुख नदियों के घाटों की साफ-सफाई का अभियान चलाया जाए।