हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के नौ राज्यों में बारिश जबरदस्त हो रही है। जिसकी वजह से कही कही तो बेहद समस्याएं भी उजागर होती दिख रही हैं। सड़क से लेकर ट्रेन और हवाई सेवाएं बाधित होने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मुंबई में विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी है। बिहार में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हुई है और असम में बाढ़ से 23 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों का भूस्खलन के चलते सड़क संपर्क टूट गया है। बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, राजस्थान और गोवा में मूसलाधार बारिश हुई है और जनजीवन अव्यवस्थित है। मुंबई में आज सोमवार सुबह 7 बजे से पहले के छह घंटों में 300 एमएम बारिश दर्ज की गई, जिससे मायानगरी थम गई।
मुंबई-हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार,ट्रेन व हवाई सेवा प्रभावित- अलर्ट जारी
भारी बारिश के चलते मुंबई हवाईअड्डे पर दृश्यता कम होने की वजह से 50 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। ट्रैक पर पानी भर जाने से लोक ट्रेनों की आवाजाही बाधित है और साथ ही सड़कों और निचले इलाकों में जलभराव होने से वाहनों पर भी ब्रेक लगा हुआ है। स्कूल और कॉलेजों को बंद करना पड़ा और मुंबई विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी रद्द करनी पड़ीं।असम और उसके पड़ोस पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इस वजह से अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।