भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में जारी दूसरे टेस्ट का आज शनिवार को तीसरा दिन है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। दूसरी तरफ बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। अभी भारत की दूसरी पारी जारी है। टीम इंडिया अपनी बढ़त को 400 के पार पहुंचाने उतरी है।तीसरे दिन लंच तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 205 रन बनाए हैं और भारत को पहली पारी के आधार पर 227 रन की बढ़त मिली थी। कुल बढ़त 432 रन की हो चुकी है। ऋषभ पंत 82 और शुभमन गिल 86 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हो चुकी है। सत्र में दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी की। भारत ने पहले सत्र में 28 ओवर में 124 रन जोड़े। इन दोनों ने 4.43 के रन रेट से रन बटोरे। भारत ने तीन विकेट 67 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद से इन दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। भारत ने आज तीन विकेट पर 81 रन से आगे खेलना शुरू किया था।
तीसरे दिन लंच तक भारत अपनी दूसरी पारी में 205/3, 432 रन बढे
