दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में जलभराव से तीन छात्रों की मौत के बाद डीडीए ने सोमवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कांप्लेक्स के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों में छापा मारा है। नक्शे में खामियां, कोचिंग सेंटरों में पार्किंग नहीं होने पर प्राधिकरण ने दस कोचिंग सेंटरों के प्रबंधकों को नोटिस जारी किए हैं।
हल्द्वानी शहर के अधिकतर कोचिंग सेंटर मुख्य सड़कों के किनारे स्थित कांप्लेक्स के बेसमेंट में संचालित हैं। ज़्यादातर छात्र-छात्राएं यहां दोपहिया वाहनों से पढ़ने के लिए पहुंचते हैं। पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण युवा अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर देते हैं जिससे कोचिंग सेंटरों के सामने वाहनों का जमावड़ा रहता है। इससे यातायात बाधित होने के साथ ही लोगों को दिक्कतें होती हैं।