UP: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर आवास पर रेड जारी,नोट गिनने के लिए मशीनों की व्यवस्था

 कानपुर : आज सुबह से ही इत्र व कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज में उसके ठिकानें ठिकाने पर छापेमारी हो रही है।  एसबीआई मैनेजर के अलावा लगभग छह कर्मी नोट गिनने की तीन बड़ी मशीन और एक छोटी मशीन के साथ पीयूष जैन के आवास पर पहुंचे हैं। नोट गिनने के लिए तीन मशीन पहले से ही निवास पर थी। दीवारों और छतों से नोट निकले का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। एसबीआई विभाग के अधिकारी भी ये नज़ारा देख हैरान हैं। 


इत्र व कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थिति आवास से मिले 181 करोड़ के बाद अब कन्नौज के घर की दीवारें, फर्श, सीलिंग, और तहखाने करोडों रुपये और सोना-चांदी उगल रही हैं। रविवार को तीसरे दिन कन्नौज में महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) और आयकर विभाग की कार्रवाई में करीब 110 करोड़ रुपये नकद और 275 किलो सोना-चांदी मिला था। अभी कहा जा रहा है कि ये नकदी रकम और निकल सकती है। बीते हफ्ते बुधवार को डीजीजीआई की टीमों ने कानपुर में शिखर पान मसाला, गणपति ट्रांसपोर्ट के यहां छापा मारा मारी की थी। यहां से मिले सुराग के आधार पर अगले दिन गुरुवार को इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर, कन्नौज, गुजरात, मुंबई स्थित घर, फैक्ट्री, ऑफिस, कोल्डस्टोरेज और पेट्रोल पंप पर कार्रवाई होना शुरू हो गया है। शुरू की गई।

पीयूष जैन के कानपुर निवास की छापेमारी पर गिनती पूरी-

आपको बतादें कि डीजीजीआई की टीम ने बताया है कि पीयूष को हिरासत में लेकर कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ला में स्थित घर पहुंची थी। यहां शनिवार को नोटों से भरे आठे बोरे बरामद हुए थे। तीसरे दिन छिपट्टी में पीयूष जैन के पैतृक मकान, पड़ोस में दो अन्य मकानों और गोदामों में छापेमारी हुई। पैतृक मकान की दीवारों, फर्श, सीलिंग और तहखाने से 110 करोड़ कैश, 250 किलो चांदी और 25 किलो सोना बरामद किया जा चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *