जब कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पुष्प वर्षा

गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज शुक्रवार को एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में पेश हुए हैं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  जगह जगह स्वागत किए और जमकर बर्षा की। अधिवक्ताओं का भी जमावड़ा कोर्ट के बाहर लगा रहा।

दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता विजय मिश्र ने चार अगस्त 2018 को अदालत में परिवाद दायर किया था। जिसमें आरोप था कि  राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बंगलूरू में 15 जुलाई 2018 को आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्हें कोर्ट ने 27 नवंबर 2023 को विचारण के लिए तलब किया था। 20 फरवरी को राहुल गांधी ने कोर्ट में हाजिर होकर जमानत कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *