प्रो. राकेश कुमार डोडी को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने इस बारे में आदेश जारी किया है। प्रो. राकेश कुमार डोडी वर्तमान में विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में डीन के पद पर कार्यरत हैं। प्रबंधन कौशल के धनी प्रो. डोडी कुशल प्रशासक व अच्छे वक्ता भी हैं। यही कारण है कि वह कम उम्र में ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर आसीन हुए हैं। उनके पास शिक्षा व शोध के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हैं।
एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव बने प्रो. राकेश कुमार ढोडी
