कोरोना का कहर अब थमने का नाम नहीं ले रहा है दिन पर दिन अम्मां में गिरावट नहीं बढ़ोतरी हो रही है। अगर बात करें उत्तराखंड राज्य की तो प्रदेश में बीते दो दिन हलकी राहत के बाद पिछले दिन मंगलवार को फिर कोरोना के मामलों में उछाल आया है। बीते 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में कोरोना के 2127 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मौत भी हुई है। ताजा मामलों में सबसे अधिक मामलें 991 देहरादून से हैं।
आपको बतादें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 2127 नए मामलों में सर्वाधिक देहरादून में 991, नैनीताल में 451 और हरिद्वार में 259 मामले शामिल हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में चार, चमोली में 25, चंपावत में 26, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 35, ऊधमसिंह नगर में 189 और उत्तरकाशी में 13 नए मामले हैं। वहीं, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो गई।
ओमिक्रॉन के लिए उत्तराखंड में जारी हुई नई एसओपी-
उत्तराखंड में कोरोना के साथ साथ ओमिक्रॉन वायरस ने भी चिंता बनाई हुई है। जिसके बचाव के लिए अब नई एसओपी जारी हुई है। इसके तहत चुनाव आयोग की चुनाव प्रचार संबंधी गाइडलाइंस को भी एसओपी का हिस्सा बनाया गया है। प्रदेश में 16 जनवरी तक जनसभा, चुनावी रैली पर पूर्ण रोक रहेगी। यह रोक 15 जनवरी तक चुनाव आयोग ने जारी की है। राज्य सरकार पूर्व में ही इसे 16 जनवरी तक यह सभी नियम लागू कर चुकी है।
नई एसओपी के चलते , प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया से लेकर चुनाव प्रचार तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। ऑफलाइन नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ केवल दो लोग ही नामांकन जमा कराने जा सकेंगे। इसी प्रकार, नामांकन के जुलूस में वाहनों की संख्या और उनके बीच की दूरी को लेकर भी गाइडलाइंस जारी हुईं हैं।

