पुलिस ने मरे व्यक्ति पर FIR कर ली दर्ज, चार्जशीट भी हो गई दाखिल

उत्तर प्रदेश पुलिस का अपने अनोखे कारनामों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहना कोई नई बात नहीं हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 8 साल पहले मरे शख्स पर एफआईआर दर्ज कर उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का है। अक्टूबर 2023 में उझानी कोतवाली के बरायमय खेड़ा गांव में सांप के एक जोड़े को मारने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें गांव का ही राजपाल सांप के जोड़े को लाठी से मारता दिख रहा था। वीडियो साक्ष्य के आधार पर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने राजपाल पुत्र जसपाल के खिलाफ उझानी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया था।   मामले की जांच दरोगा मुकेश कुमार ने की और जांच में जसपाल पुत्र कल्लू को भी आरोपी बना दिया। जब कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई ,कोर्ट ने आरोपी के घर समन भेजा इसे देखकर राजपाल भौचक्का रह गया। क्योकि जिसको आरोपी बनाया गया था वो उसके पिता जसपाल थे। पर उनकी मौत 2015 में हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *