नरेला इलाके में आज मंगलवार तड़के बदमाश और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम को देखते ही बदमाशों ने गोली चला दी, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी।
पुलिस ने घायल बदमाश पंजाबी कालोनी नरेला निवासी विनय समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। दूसरे बदमाश की पहचान शामली यूपी निवासी विजय के रूप में हुई है। बदमाश को इलाज के लिए हरिशचंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।