अहमदाबाद में पीएम मोदी का ग्रैंड रोड शो

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम को अहमदाबाद में रोड शो किया। अहमदाबाद में पीएम मोदी का रोड शो अब तक का सबसे लंबा रोड शो है, जो करीब 54 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा. इस दौरान यह इस रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 14 विधानसभाओं को कवर करेंगे। इस रोड शो में पीएम मोदी अहमदाबाद की 13 और गांधीनगर की 1 सीट कवर करेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी अब तक गुजरात के 33 में से 23 जिलों में अपनी चुनावी रैली को संबोधित कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 28 रैली और दो रोड शो किए हैं। गुरुवार को अहमदाबाद में आयोजित रोड शो प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात में तीसरा रोड शो है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित भी की।