हमीरपुर : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रदेश की 14 सीटों के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है जिसके लिए पीएम मोदी शुक्रवार को हमीरपुर और फतेहपुर में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे हैं और रैली बुंदेलखंड की लोकसभा सीटों को देखते हुए बेहद अहम बताई जा रही है।कमल का वोट दबाएंगे, तो वोट मोदी को ही जाएगा। पहले मतदान फिर जलपान करें। हमीरपुर के पुष्पेंद्र चंदेल, जालौन के भानुप्रताप वर्मा और झांसी के अनुराग शर्मा को कमल का बटन दबाकर जिताएं। अपने घर में जाकर लोगों से मिलना और सबको राम-राम कहियेगा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आजकल हमें धमकी दे रही है कि पाकिस्तान से डरो। पाकिस्तान को हम घर में घुसकर मार कर आए थे। पाकिस्तान के पास परमाणु बम के रखरखाव का खर्चा तक नहीं हैं। पाकिस्तान का डर दिखाने वाले वोट देने लायक हैं क्या।
आज इस चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड वीरता और विकास की धरती है। आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उद्योग को रफ्तार दे रहा है। सुमेरपुर में सीमेंट फैक्टरी भी लगी है। वीरों की भूमि में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। आगे सपा मुखिया अखिलेश यादव पर पर निशाना साधते हुए कहा कि कल्याण सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे और माफिया के यहां फातिहा पढ़ने चले गए।हमीरपुर में पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड में पहले गर्मी में पानी की ट्रेने चलानी पड़ती थी। पहले लोग कुएं से पानी निकालने के लिए धक्का-मुक्की करते थे। गुजरात में यहां के लोग रहते थे उनकी पीड़ा सुन आंखों में आंसू आ जाते थे। चुनौती को चुनौती देना उसका दूसरा नाम है मोदी।