कोरोना संक्रमण के चलते मनोरंजन जगत पर भी पिछले साल काफी असर देखने को मिला। लेकिन अब माहौल कुछ हल्का होने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में रिलीज़ होना शुरू हो गई है। इसी कड़ी में साल 2021 के जाते जाते 24 दिसम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ रिलीज़ हुई। लेकिन अब मुसीबतों में घिरती हुई नजर आ रही हैं। इस फिल्म में सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया। ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ऑडियन्स से फिल्म को काफी सकारात्मक रिस्पांस मिला रहा है। अब दूसरी तरफ ट्विटर पर फिल्म को बाहिष्कार करने की मांग होने लगी है।
लोग बहिष्कार करने की कर रहे मांग –
आपको बतादें की इस फिल्म को ट्विटर पर लगातार बाहिष्कार करने की लोग मांग उठा रहें हैं। लोगों का मन्ना है कि अतरंगी रे के माध्यम से लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। ट्विटर पर शाम से ही ‘बॉयकॉट अतरंगी रे’ ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए कई यूजर्स ट्वीट के जरिए फिल्म को लेकर अपनी नकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल फिल्म में अक्षय कुमार एक मुस्लिम आदमी बनें है और सारा अली खान हिन्दू बनीं हैं।
अक्षय-सारा की फिल्म “अतरंगी रे” पर बवाल मचा,जानिए ट्विटर पर क्यों है हल्ला ?

