पेरिस ओलंपिक गेम्स में एथलेटिक्स इवेंट शुरू हो गए हैं। आज मेरठ के इकलौता गांव निवासी पारुल चौधरी 5000 दौड़ इवेंट में प्रतिभाग करने वाली हैं। रात 9:40 बजे वह 5000 दौड़ इवेंट के पहले राउंड में प्रतिभाग करेंगी।
अगर पारुल चौधरी इस राउंड में क्वालिफाई कर जाती हैं, तो 5 अगस्त रात 12:40 पर 5000 मीटर दौड़ के फाइनल में हिस्सा लेंगी। चार अगस्त को 3,000 मीटर स्टीपल चेज का पहला राउंड दोपहर 1.25 बजे होगा, जिसमें पारुल प्रतिभाग करेंगी। छह अगस्त को 3,000 मीटर स्टीपल चेज का फाइनल रात 12.40 बजे होगा।